Mobile Se Ghar Baithe paise Kaise Kamaye? : 2025 के Top 5 Best तरीके से कमाए महीने का 20k से 25k हज़ार!

Mobile Se Ghar Baithe paise Kaise Kamaye

सोचिये अगर आप जो Mobile सिर्फ Instagram, Facebook, और SnapChat चलाने के लिए करते है, उसी Mobile का इस्तेमाल करके आप महीने का 20 से 25 हज़ार कमा सकते है, जी है, 

आज हम आपको इस Article में यही बात बताने वाले है, की Mobile se ghar baithe paise kaise kamaye? : 2025 के Top 5 Best तरीके से कमाए महीने का 20k से 25k हज़ार! 

तो इस Blog Post पूरा ज़रूर पढ़िए क्योंकी आज भारत में बहुत से लोग अपनी Job छोड़ कर online पैसे कमा रहे है, अपने Mobile का Use करके याद करे वो Lockdown का समय 

जब घर बैठे काम करने का Concept चला था मगर 2025 में Work From home एक Lifestyle बन चूका है, और आब Companies को भी पता चल गया है, की Talented लोग सिर्फ Modern Cities में नही है,

 बल्कि हर गाव और घर घर में है, तो बात करते है, Mobile se ghar baithe paise kaise kamaye? : 2025 के Top 5 Best तरीके से कमाए महीने का 20k से 25k हज़ार! 

Table of Contents

#Affiliate Marketing ज़रिये कमाए!

तो अगर आप Amazon, Flipkart, Meesho, से Online Shopping करते है, तो ये बात ज़रूर जानते है, की आप भी Amazon, Flipkart, Meesho, पर अपना ना सही 

पर किसी दुसरे का Products को बेच कर कुछ पैसे कमा सकते है, जिसके लिए बस आपको उन Products का Unique Affiliate Link चाहिए होगा जिसके लिए आपको Amazon Affiliate Program

Flipkart Affiliate Program, और Meesho के Affiliate Program से जोड़ना होगा तो सबसे पहले आप एक Niche Choose कर ले जैसे Fitness, Beauty, Home Decor Gadgets, फिर आप Amazon, Flipkart, Meesho, के Affiliate Program Website पर जाकर 

अपना Affiliate Account बना ले फिर अपने Niche के हिसाब से Trending Product को Social Media का इस्तेमाल करते हुए ढूंढे फिर उस Trending Product की Unique Affiliate Link को अपने Social Media Platforms पर 

लोगो को इस Product की Value बताये की क्यों आपको खरीदना ज़रूरी है, इस तरीके से आप Videos बना के Share करे फिर Reels, Stories, पर लोगों को बताएं कि यह प्रोडक्ट उनके क्या काम आ सकता है! 

#Social Media Management करके कमाए! : Mobile Se Ghar Baithe paise Kaise Kamaye?

तो सबसे पहले Social Media Management का मतलब जान ले की  किसी दूसरे के Social Media Accounts को Handle करना ही Social MediaManagement होता है, तो आज के समय में हर छोटी-बड़ी Companies, Influencer

और Creators को अपना Social Media Accounts जैसे Instagram, Facebook, LinkedIn जैसे Platforms को Active रखना होता है, मगर उनके पास इतना Time नहीं रहता है, कि वह अपने Social Media Accounts को Active रख पाए 

इसलिए वह Social Media Manager की तलाश करते हैं, जो उनके Social Media Accounts को Manage करें जो Content Calendar या Plan बनाएं फिर Captions लिखना Post Schedule करना

और Followers के Comments, DMs का Reply करना फिर Like, Comments, Share बढ़ाने के Tricks Apply करना तो आपके पास यह एक सुनहरा मौका है, कि आप पहले अपना Social Media Account बना कर उसे 

Grow कर के Like, Comments, Share बढ़ाने के Tricks Apply करना सीख ले फिर आप उस Account को Client को देखा कर 20 से 25 कमा सकते है! 

#Copywriting कर के कमाए 25k से भी जादा!

CopyWriting एक Creative Skill है, जो Creative Writing और Marketing दोनों को Mix करता है, जिसकी आज के Digital समय में High Demand है, और महीने का 20 से 25 हज़ार से 

भी जादा पैसे कमाने का Capacity लखता है, तो अगर कुछ Creative सोचते हैं, और आपको लिखना पसंद है, तो CopyWriting का काम आपके लिए बहुत ही बढ़िया है, आज के समय में हर छोटे-बड़े Brands 

& Companies, को CopyWriter की जरूरत होती है, जो उनके Social Media पर ऐसे लफ्जों का इस्तेमाल करें की लोगों को उनके Service या Products को खरीदने पर मजबूर कर दे उनके.

 यह काम Mobile और Laptop दोनों से घर बैठकर कर सकते हैं, तो CopyWriting की दुनिया में CopyWriter का यह काम है, की हर Content ऐसा लिखना की पढ़ने वाले को Action लेने के लिए Inspire करे

 जैसे किसी Product को खरीदना करना, Service Book करना, या किसी Website पर Sign-up करना तो ज्यादातर CopyWriter को Social Media Post, Ads, Email Campaigns, Sales Brochures, 

Website और Landing page Content के लिए Hire किया जाता है, जिसमें एक Beginner Freelancer 6 हज़ार से 20 हज़ार महीना कमाता है, और Experience वाला 25 हज़ार से 1 लाख महीना का कमाता है, 

तो अगर आप एक CopyWriting का काम सीखना चाहते हैं, तो आज के समय में Youtube एक Free जरिया है, 

किसी भी Skills को सीखने के लिए आप Youtube से इस Skill को सीख कर आराम से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं! 

#Graphic Designing कर के कमाए! : Mobile Se Ghar Baithe paise Kaise Kamaye?

तो आज के Digital समय में हर किसी को यह बात जरूर पता होगा है, कि Graphics Designing क्या होता है, अगर नहीं पता है, तो Youtube Thumbnail, Facebook Banners, Poster, Banner, 

तो आपने देखा ही होगा इसी काम को करना ही Graphics Designing कहते हैं, और आज के समय में आप Mobile से Graphics Designing Tools जैसे Canva, Pixellab, Picsart से Designing कर के 

एक Design का 300 से 1 हजार रुपए कमा सकते हैं, Market में इस काम की बहुत High Demand है, खासकर Youtube और Small Business जिनके लिए आप Instagram & Facebook Post, 

Logo, Youtube Thumbnail, और Business Cards बना सकते हैं, यह सब छोटे-छोटे Projects इतने ज्यादा चर्चा में है, कि आज इनको Small Businesses, Bloggers, Influencers, को Daily ज़रूरत होती है,

 तो Graphics Designing सीखने के लिए आप Canva Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि आज के समय में सबसे Best है, इसको सीखने के लिए आप Youtube पर Canva Design Tutorials देख सकते हैं, 

और Client खोजने के लिए Freelancer, Fiverr, 99designs जैसे Platforms से काम उठा सकते है, और 1 हज़ार से 25 हज़ार कमा सकते है!

#video Editing कर के कमाए!

तो दोस्तों आज के समय में Instagram reels & Youtube shorts देखने में तो सबको बहुत मजा आता है, मगर आप ये बात जानते हैं, कि आप भी ऐसी Reels और Shorts Videos को बनाकर 

पैसे कमा सकते हैं, और आपको को Video Editing सीखने के लिए कोई पैसा Invest करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सब कुछ Free है, तो पहले आप कोई Niche चुने 

जैसे Aesthetic reels editor, Food, Travel, Gaming, फिर आप Mobile में Editing Software जैसे Vn, Capcut, Alight Motion, Kinemaster, Inshot, के मदद से Edit कर सकते हैं, जिसको आप अपने Social Media Platforms

 जैसे FaceBook, Instagram, पर Upload कर के एक Portfolio बना सकते है, फिर Fiverr, workana, Freelancer, से Client ढूंढे सकते है, और एक Per Video से 500 से 1500 ले सकते है, 

और महीने का 9 हज़ार से 25 हज़ार कमा सकते है, तो Video Editing सीखने के लिए आप Alight Motion Vn और Capcut का इस्तेमाल कर सकते हैं,

 जो कि आज के समय में सबसे Best है, इसको सीखने के लिए आप Youtube पर इनके Tutorials देख सकते हैं!

#Conclusion

आज का यह Blog पढ़ने के बाद आपको यह बात जरूर पता चल गई होगी कि Mobile सिर्फ लोगो से बात करने और Entertainment का जरिया नहीं है, बल्कि Online घर बैठे पैसे कमाने का भी है,

 आज के Digital समय में Mobile एक पैसे कमाने का Tool है, जिसको आप सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं, तो महीने का 20 से 25 हज़ार से भी ज्यादा आराम से कमा सकते हैं,

 इस Article में हमने Mobile se ghar baithe paise kaise kamaye? : 2025 के Top 5 Best तरीके से कमाए महीने का 20 से 25 हज़ार कमाने के तरीके बताएं हैं, 

जिनको आप सही तरीके से Follow करते हैं, तो अपने Financail Situation को Handle कर सकते हैं, और अपने Goals को जल्दी पूरा कर कर सकते हैं, 

तो उम्मीद करता हो आज का यह Blog Post आपको पसंद आया होगा अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो में Comment में हमे जरूर बताएं!

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping